बस कंडक्टर से छीनी नकदी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 10:47 AM (IST)

बधनीकलां(बब्बी): बधनीकलां की दाना मंडी नजदीक रायकोट से बधनीकलां आ रही एक मिन्नी बस के कंडक्टर से लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार मिन्नी बस के कंडक्टर निक्का सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी रणसींह खुर्द ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि रोजाना की तरह वह दोपहर समय सवारियों से भरी हुई मिन्नी बस रायकोट से बधनीकलां लेकर आ रहे थे, जब उनकी मिन्नी बस 2 बजे के करीब बधनीकलां की दाना मंडी के पास पहुंची तो अचानक अज्ञात 2 व्यक्तियों ने अपनी गाड़ी उनकी बस के आगे लगाकर बस को रोक लिया। इसके बाद वह उसके पैसे वाले बैग में पड़ी नकदी निकालकर फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।