श्री ब्राह्मण सभा ने उठाई जनरल जाति से संबंधित मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:25 PM (IST)

मोगा(संदीप): स्थानीय सिविल लाइन की योगीराज कुटिया में श्री ब्राह्मण सभा पंजाब मोगा की बैठक जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष भारती ने जनरल कैटागरी से संबंधित आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों की सरकारों द्वारा किस तरह की आर्थिक सहायता न करने को सीधे तौर पर किया जा रहा भेदभाव बताया। उन्होंने जनरल जाति के मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक  सहायता देने के लिए स्कीम की घोषणा करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार सबका है तथा सरकारों द्वारा निम्न वर्ग से संबंधित परिवारों के बच्चों को तो आर्थिक  सहायता के लिए स्कीमें चलाई जा रही है, लेकिन सामान्य जाति के विद्यार्थियों के लिए ऐसा नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर जनरल परिवार से संबंधित एक होनहार विद्यार्थी को 5100 रुपए की आर्थिक  सहायता दी गई। इस मौके पर सभा के सीनियर उपाध्यक्ष बूटा राम, सीनियर सदस्य खुशवंत राय जोशी, महासचिव शालीन शर्मा, डिंपी शर्मा, प्रवीण शर्मा, राम चन्द्र शर्मा, महिला मैंबर कृष्णा देवी शर्मा आदि उपस्थित थे।

bharti