एस.एस.ए./रमसा अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 12:02 PM (IST)

मोगा(गोपी): मोगा जिले के एस.एस.ए./रमसा अध्यापकों द्वारा अपनी सेवाएं रैगुलर करवाने की मांग को लेकर मोगा के नेचर पार्क में पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीदार सिंह मुदकी ने कहा कि मांगों संबंधी समय-समय पर अवगत करवाया जाता है, लेकिन हर बार ही उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है।

कहा कि सरकार ने अगर उनकी सेवाएं रैगुलर न की तो संघर्ष को और तीव्र किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि पटियाला में जल्द ही मरण व्रत मांगों को लेकर शुरू किया जाएगा, जिसमें मोगा जिले से भी भारी संख्या में सदस्य शिरकत करेंगे। इस मौके पर अध्यापक नेता मैडम सपना गोयल, पूनम, नीलम रानी, सुभाष चन्द्र, राधे श्याम, गुरचरण सिंह, तेजेन्द्र सिंह आदि के अलावा भारी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे।

bharti