कर्मी बोले- मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 12:30 PM (IST)

मोगा (स.ह.): पिछले 10 वर्षों से नैस्ले फैक्टरी में काम करने वाले 7 कर्मियों को ट्रांसफर व 2 कर्मियों को सस्पैंड करने के मामले में नैस्ले ठेकेदार लेबर यूनियन के 5 सदस्यों ने सोमवार को भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी।भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों की मांग है कि नैस्ले मैनेजमैंट व ठेकेदार द्वारा जब तक ट्रांसफर व सस्पैंड किए कर्मियों को बहाल नहीं किया जाता, तब तक वे अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे।सोमवार को नैस्ले फैक्टरी के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे सूबा सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, चमकौर सिंह, गुरदीप सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से ठेके पर काम करने वाले कर्मियों को ठेकेदार द्वारा परेशान किया जा रहा है। जब कर्मी अपनी आवाज को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनको विभिन्न राज्यों में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसे यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

 उन्होंने कहा कि नैस्ले ठेकेदार द्वारा यूनियन के 7 सदस्य अनधीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत कंग, सूबा सिंह, रमनदीप सिंह, राजपाल सिंह व गुरदीप सिंह की गुजरात में ट्रांसफर करने के साथ बलविंद्र सिंह व बलजीत सिंह को बिना किसी कारण सस्पैंड कर दिया गया है। जब तक ट्रांसफर किए कर्मियों की बदली नहीं रोकी जाती व सस्पैंड हुए 2 कर्मियों को बहाल नहीं किया जाता, तब तक उनकी  भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस संबंधी जब फैक्टरी के उच्चाधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया। 

bharti