डेढ़ लाख रुपए हड़पने के लिए ड्रामा रचने वाला सुपरवाइजर काबू

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 06:35 PM (IST)

मोगा (आजाद): क्लीयर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड लुधियाना जो ए.टी.एम. मशीनों की देखभाल का काम करती है, उसके एक सुपरवाइजर मंगल सिंह ने डेढ़ लाख रुपए हड़पने के लिए मनघड़ंत कहानी रची। उसने कहा कि आंखों में मिर्ची डालकर लुटेरे डेढ़ लाख रुपए छीनकर ले गए हैं। पुलिस ने जांच के बाद सुपरवाइजर मंगल सिंह निवासी गांव मसीतां को काबू कर लिया।

पूछताछ के दौरान कबूला गुनाह
इस संबंधी थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमें गत 12 सितम्बर को मंगल सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव मसीतां ने शिकायत पत्र देकर कहा कि वह अपनी कंपनी में काम करते मुलाजिमों को वेतन देने के लिए जब डेढ़ लाख रुपए लेकर मोटरसाइकिल पर कोटईसे खां से मोगा आ रहा था, तो रास्ते में लौहारा बाईपास पर जमींदार ढाबे के नजदीक मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने उसकी आंखों में मिर्ची डालकर डेढ़ लाख रुपए छीन लिए। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो उक्त मामला शक के घेरे में आ गया। मंगल सिंह को काबू कर पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा कि डेढ़ लाख रुपए हड़पने के लिए ही मैंने यह लूट का ड्रामा रचा था।

Mohit