दीपावली पर जिले में पुलिस प्रशासन की नाक तले उड़ी नियमों की ‘धज्जियां’

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:26 PM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर (बावा/जगसीर): दीपावली वाली रात को सिर्फ 2 घंटे ही पटाखे चलाने संबंधी माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करवाने के लिए जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया और अधिकारी मूकदर्शक बनकर सब कुछ देखते रहे।

सूत्रों अनुसार जिला प्रशासन ने आदेशों को सख्ती से लागू नहीं करवाया और अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते रहे। सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की शहर में मौजूद दुकानों के दुकानदार प्रशासन के आदेशों के खिलाफ हो गए। उल्लेखनीय है कि इस बार सिर्फ 7 पटाखा व्यापारियों को ही पटाखे बेचने की मंजूरी हासिल हुई थी लेकिन शहर में पटाखों के 39 स्टाल लगे और पटाखे बेचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निश्चित की जगह पर एक भी स्टाल नहीं लगा।

पटाखा व्यापारियों व पटाखे चलाने वाले लोगों द्वारा सरेआम माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की गई। जहां पटाखा व्यापारियों ने बिना मंजूरी के  रिहायशी क्षेत्रों में पटाखे बेचे, वहीं लोगों द्वारा सायं 5 से रात 12 बजे तक बेखौफ पटाखे चलाए गए।

Vatika