अध्यापकों ने किया हलका विधायक काका लोहगढ़ की कोठी का घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 09:49 AM (IST)

धर्मकोट (सतीश): अध्यापकों के वेतन में कटौती के खिलाफ व समूह कच्चे अध्यापकों को पूरे वेतन पर पक्के करवाने के लिए सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब द्वारा 7 अक्तूबर से पटियाला में चल रहे पक्के मोर्चे के 38 दिनों बाद भी किसी भी सरकार के प्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा अध्यापक की मांगों का हल करने की बजाय उलटा संघर्ष कर रहे अध्यापकों की धक्के से बदली करने के रोष स्वरूप प्रदेश स्तरीय फैसले अनुसार समूह कर्मचारी तथा जनतक जत्थेबंदियों के सहयोग से रोष मार्च कर धर्मकोट से हलका विधायक सुखजीत सिंह काका लोहगढ़ की कोठी का घेराव किया गया। 

इस अवसर पर नेताओं बूटा सिंह भट्टी, जजपाल बाजेके, सरवन मानूके, अमरदीप सिंह तथा गुरमीत सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों से काम कर रहे अध्यापकों के  वेतनों पर जबरन कट लगाकर सरकार जहां अध्यापकों को आॢथक तथा मानसिक संकट में फंसाकर आत्महत्याएं करने के लिए मजबूर कर रही है, वहीं सरकार सरकारी स्कूलों का भोग डालकर गरीब बच्चों के हाथ से पढ़ाई का अधिकार छीन रही है, जिसको समूह कर्मचारी व संघर्षशील जत्थेबंदियां कभी भी मंजूर नहीं करेंगी। इस दौरान अध्यापक नेताओं ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार घर-घर नौकरी देने का ढोंग रच रही है, दूसरी तरफ अपने हकों की प्राप्ति के लिए महीने से अधिक समय पटियाला में पक्का मोर्चा लगाए बैठे अध्यापकों की सुध नहीं ले रही जिसको लेकर समूह अध्यापक वर्ग व कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है।

18 को शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव करने की दी चेतावनी
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि पंजाब सरकार ने अध्यापकों की मांगों की तरफ ध्यान न दिया तो 18 नवम्बर को अमृतसर में शिक्षा मंत्री की कोठी का समूह कर्मचारी व जनतक जत्थेबंदियों के साथ घेराव किया जाएगा और मांगों के हल न होने तक संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस दौरान विधायक सुखजीत सिंह काका लोहगढ़ ने धरने में आकर अध्यापकों को विश्वास दिलाया कि वह अध्यापकों की मांगों को मुख्यमंत्री पंजाब के पास रखेंगे और अध्यापकों का मसला हल करवाएंगे। इस मौके पर सुखदेव सिंह कोकरी कलां, गुरमीत सिंह, मंगा सिंह वैरोके, परगटजीत किशनपुरा, सोहन सिंह, रंजीत सिंह, जगप्रीत कैला, तेजवंत सिंह, अमनदीप मसीहके, जसप्रीत गगन व भारी संख्या में अन्य अध्यापक हाजिर थे।

swetha