फ्लैग मार्च का मुख्य मकसद लोगों के मन से डर निकालना है : डी.एस.पी.

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 12:10 PM (IST)

 

बधनीकलां (मनोज): आगामी 30 दिसम्बर को हो रहे पंचायती चुनाव के मद्देनजर तथा लोगों के मन में डर व भय खत्म करने के लिए चुनाव कमीशन के आदेशों, एस.एस.पी. मोगा की हिदायतों मुताबिक डी.एस.पी. सुबेग सिंह के नेतृत्व तथा थाना बधनीकलां के प्रभारी पलविंद्र सिंह, थाना अजीतवाल के प्रभारी दिलबाग सिंह, थाना निहाल सिंह वाला के इंस्पैक्टर बलराज मोहन की निगरानी में कस्बा बधनीकलां के अधीन पड़ते गांवों में भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस मार्च की अगुवाई करते हुए डी.एस.पी. ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य मकसद लोगों के मन से समाज विरोधी तत्वों द्वारा पैदा किए गए डर को दूर करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News