छात्रा ने पुलिस कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल, वीडियो की वायरल

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 11:48 AM (IST)

मोगा(आजाद): मोबाइल छीनने की थाना सिटी साऊथ में शिकायत करने गई गुरु नानक नगर मोगा निवासी लॉ कर रही एक छात्रा ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर आरोप लगाते हुए अपनी वीडियो वायरल की है।उसने कहा कि मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात लुटेरे उसका मोबाइल छीनकर ले गए थे। जब वह थाना सिटी साऊथ में शिकायत दर्ज करवाने गई तो वहां मौजूद हवलदार सुखपाल सिंह ने उसे कहा कि खर्चा लेकर आए हो तो मैंने कहा कि उन्हें सरकार वेतन किस लिए देती है। इसके साथ कई अन्य सवाल युवती ने पुलिस प्रणाली पर उठाए हैं।

 

छात्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जांच करने का आदेश देने की गुहार लगाई है। जब इस संबंध में हवलदार सुखपाल सिंह से बात की तो उसने छात्रा द्वारा वायरल की गई वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उक्त छात्रा मोबाइल छीनने की शिकायत करने के लिए आई तो मैंने उसे कहा कि वह मोबाइल का डिब्बा लेकर आए, जिस पर ई.एम.आई. नंबर लिखा होता है ताकि मोबाइल फोन को ढूंढा जा सके जिससे गुस्सा होकर छात्रा वहां से चली गई। उसने कहा कि  सहायक थानेदार सुखदेव सिंह द्वारा उक्त युवती रेणु की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वह हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हैं।

swetha