शादी में DJ बंद करने को लेकर युवक को मारी थी गोली,इंसाफ के लिए परिजन देंगे धरना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 10:41 AM (IST)

मोगाःमोगा में शनिवार को शादी में डीजे बंद करने को लेकर शुरू हुए विवाद में मारे गए युवक के परिजनों और कुछ समाज सेवी संस्थाओं द्वारा आज फिर कस्बा कोट ईसेखान में धरना लगाने के साथ हाईवे पर जाम लगाया जाएगा जाएगा। गत दिवस भी परिवार वालो द्वारा मोगा के सरकारी अस्पताल में धरना लगाया गया था।  वहीं इस धरने में पीडित परिवार से मिलने पहुंचे धर्मकोट के एम.एल.ए. काका सुखजीत सिंह लोहगढ़ की प्रदर्शनकारियों से से तू-तू मैं-मैं हो गई है,जिसके बाद उनकी गाड़ी  से भी तोड़-फोड़ की गई थी।

 उल्लेखनीय है कि गाना बंद करने को लेकर हुए विवाद में शराब के नशे में धुत्त दूल्हे के दोस्तों और रिश्तेदारों ने डीजे वाले को पीटते हुए लगभग 150 हवाई फायर किए थे। इन्हीं में से एक गोली डी.जे. वाले को लग गई। आरोप यह भी है कि इन लोगों ने एक घंटे तक शव को भी नहीं उठाने दिया। पांच लाख रुपए देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की, लेकिन समझौता नहीं होता देख वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 3 को गिरफ्तार भी कर लिया थी।  युवक की पहचान करन सिंह (18) के तौर पर हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News