मुदकी रोड पर कूड़े का डम्प बना लोगों के लिए मुसीबत

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 10:42 AM (IST)

बाघापुराना (अजय): मुदकी रोड पर नगर कौंसिल की ओर से गौशाला नजदीक बनाया गया कूड़े का डंप लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। डम्प के कारण आसपास के दुकानदारों व गलियों-मोहल्लों वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंदगी के कारण दुकानदारों के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है।इस संबंधी दुकानदार तथा मोहल्लावासी बाली राम गोयल, नरेश कुमार, सतनाम सिंह, जशन कुमार, बिट्टू अरोड़ा, दीपक सोनी, बलविन्द्र सिंह, राजू अरोड़ा, संजीव गोयल, विपन जैदका, लक्की गर्ग, विशू अरोड़ा तथा विवेक गोयल ने बताया कि कूड़े के डंप के कारण यहां हमेशा बदबू रहती है तथा गंदगी में बेसहारा पशु मुंह मारते रहते हैं और कूड़ा बिखेर देते हैं।

गंदगी के कारण इलाके में मक्खियों-मच्छरों की भरमार है तथा बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस रोड पर लड़कियों का स्कूल तथा एस.डी.एम. दफ्तर भी है। लोगों को दफ्तर तथा लड़कियों के स्कूल जाने के लिए मुंह ढककर गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसको उठवाने के लिए नगर कौंसिल को कई बार प्रार्थना की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों ने जिला प्रशासन, नगर कौंसिल अधिकारियों से मांग की कि कूड़े के डंप को शहर से बाहर बनाया जाए ताकि लोगों को कूड़े से निजात मिल सके।

bharti