सरेआम हो रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल, निगम प्रशासन बेफिक्र

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 03:23 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊंके ): पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अदालतों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं और सरकार इनके पालन के लिए प्रयास करती रहती है। इन सबके बावजूद कुछ लोग सुधरने का नाम ही नहीं लेते। वहीं प्रशासन की कुंभकर्णी नींद भी सामाजिक उत्थान में विष घोलने का काम कर रही है। मोगा शहर में पॉलीथिन का प्रयोग सरेआम हो रहा है, लेकिन प्रशासन की निंद्रा टूटने का नाम ही नहीं ले रही है।

हालांकि माननीय हाईकोर्ट ने भी पॉलीथिन का प्रयोग कम कर इनकी जगह कपड़ा बैग या फिर कागज के लिफाफे इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं। मोगा में प्रशासन कोर्ट के आदेशों का पालन करवाने में भी नाकाम रहा है। हालांकि निगम प्रशासन के अधिकारी आदेशों की पालना के लिए खानापूर्तिजरूर करते हैं, लेकिन अभी तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News