धूप निकलने के बावजूद भी चिंता मुक्त नहीं हैं सब्जी उत्पादक किसान

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 10:07 AM (IST)

धर्मकोट(अकालियां वाला): दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ठंड से रोजाना की जिंदगी में जहां बड़ी रुकावट खड़ी हो गई हैै। बेशक मौसम अब साफ हो गया है, लेकिन बढ़ रहे कोहरे की संभावना से सब्जी उत्पादक भयमुक्त हो रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा जनवरी के अंत में बारिश पडऩे की संभावनाएं जताई जा रही हैं। सॢदयों की सब्जियां मूली, गाजर, गोभी, बंदगोभी, मटर व अन्य सब्जियां बीजकर सर्दी के दिनों में पैदावार बेचकर 4 पैसे कमा रहे हैं, लेकिन गर्मियों के लिए बीजे खीरे, तरबूज, शिमला मिर्च, मिर्च व अन्य सब्जियों ने उनको ङ्क्षचता में डाला हुआ है, क्योंकि ऐसे बीजों को अंकुरित होने के लिए गर्माहट की जरूरत होती है। 

किसान राजपाल सिंह का कहना है कि उसने कद्दू के बीज महंगे भाव पर खरीदे थे, जो ठंड कारण अंकुरित नहीं हो सके। इस समय ये सब्जियां उनकी पालीथिन में बीजी हुई हैं, ताकि दिन-रात की ठंड उन पर अपनी मार न कर सकें। 24 घंटे रह रहे ठंड का मौसम इस समय गर्मियों की सब्जियों पर कहर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से पड़ रही ठंड के चलते गर्मियों वाली सब्जियां 10 से 15 दिनों तक पिछड़कर सब्जी मंडी में बिकने के लिए जाएंगी। इससे सब्जी का झाड़ भी कम होगा तथा हमें काफी नुक्सान भी होने की संभावना है। पौधों को महंगी स्प्रे करने पर अलग खर्चा होगा। जानकारी के अनुसार धर्मकोट के आसपास एवं फतेहगढ़ पंजतूर के साथ-साथ दरियाई इलाके में भी बड़े स्तर पर सब्जियों की काश्त की जाती है।

swetha