बेमौसमी बारिश व आंधी से गेहूं की फसल तबाह, चिंता में डूबे किसान

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 11:17 AM (IST)

मोगा : गत शाम से आज सुबह तक हुई बारिश व आंधी ने खेतों में किसानों की पकने लगी मुख्य फसल गेहूं समेत सरसों व सब्जियों की फसल का काफी नुक्सान किया है। जानकारी के अनुसा जिले में 1.80 लाख हैक्टेयर रकबे में गेहूं की बिजी गई है। मार्च में हुई बारिश उपरांत खेतीबाड़ी विभाग ने तो 5 प्रतिशत तक फसलों का नुक्सान बताया था परन्तु किसानों ने तब भी इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए फसलों का बड़ा नुक्सान बताया था। वहीं इस बार 2 दिनों की बारिश ने किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए हैं। बधनीकलां के किसान गुरमेल सिंह लिखारी ने कहा कि इस बार चैत महीने में ज्यादातर बारिश हो रही है जिस कारण फसलों का काफी नुक्सान स्वाभाविक है। इसके चलते गेहूं समेत सरसों की फसल भी खेतों में बिछ गई है।

उसने कहा कि आधे अप्रैल के बाद तो गेहूं को दाती पड़ जाती है परन्तु इससे बिल्कुल पहले सरसों की कटाई अभी शुरू होने ही वाली थी कि तेज आंधी व बारिश के कारण खेतों में सरसों के खेत तबाह हो गए हैं। गांव धल्लेके के किसान पूर्व सरपंच हरबंस सिंह जौहल का कहना है कि मौसम के लगातार खराब रहने से गेहूं का नुक्सान हो रहा है। खेतों में बिछने के कारण सरसों व गेहूं का झाड़ घटेगा। सरकार को चाहिए कि इस मुसीबत की घड़ी में किसानों की सुध ले।

कई इलाकों में 2 दिन से बिजली गुल

इस दौरान नगर निगम के पार्षद अंजू बजाज के पति पूर्व पार्षद राकेश बजाज काला का कहना है कि मोगा के बेदी नगर व कैंप मार्कीट इलाके में बिजली सप्लाई गत 2 दिनों से बंद है। पावरकाॅम के अधिकारियों को अब तक 15 से ज्यादा शिकायतें की जा चुकी हैं परन्तु फिर भी सप्लाई ठीक नहीं हुई। बिजली सप्लाई बंद होने के कारण पीने वाले पानी की किल्लत भी पेश आ रही है। अभी गर्मी का मौसम शुरू होना है, यदि अभी यह हाल है तो आने वाले दिनों में समस्या और गंभीर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पावरकाॅम के पास 136 मंजूरशुदा पोस्टें हैं जिनमें से 100 पोस्टें खाली होने के कारण समूचा ढांचा ही खराब हो रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News