शीत लहर व घने कोहरे से घरों में कैद हुए लोग
punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 02:33 PM (IST)

बाघापुराना: घने कोहरे के साथ-साथ शीत लहर का कहर भी जारी है। 2 दिनों से सूर्य देवता नजर नहीं आ रहे जिस कारण ठंड और भी तेजी से बढ़ रही है। कड़ाके की पड़ रही ठंड में मजदूरों को दिहाड़ी भी नहीं मिल रही। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे तथा घरों में रहने के लिए मजबूर हुए पड़े हैं। वहीं लोग ठंड से बचने के लिए घरों में हीटर तथा दुकानों के आगे लोग टोलियां बनाकर आग सेंकते देखे गए। धुंध का प्रकोप जारी रहने के कारण सड़कों पर वाहन चालक दिन के समय ही लाइटें जलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
सरकार ने ठंड को देखते हुए प्राइमरी क्लासों के बच्चों को 14 जनवरी तक छुट्टियों में और बढ़ौतरी कर दी गई है ताकि बच्चे ठंड से बच सकें तथा बीमार न हो सकें तथा घरों में बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकें। घने कोहरे के साथ-साथ चल रही शीत लहर के कारण दुकानदारों के कारोबार भी ठप्प होकर रह गए हैं। लोहड़ी के त्यौहार में दो दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन बाजारों में ठंड के कारण खरीददारी नहीं हो रही।