पुलिस Action: नशा तस्करी मामले में महिला काबू

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 07:26 PM (IST)

मोगा : नशीले पदार्थों का धंधा करने वालों को काबू करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस चौकी किशनपुरा कलां ने नशा तस्करी मामले में एक महिला को काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते किशनपुरा पुलिस चौकी के इंचार्ज कुलदीप सिंह संधू ने बताया कि 15 अगस्त 2023 को पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान सतनाम सिंह उर्फ शैंटी निवासी गांव किशनपुरा कलां तथा तेजा सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ कन्नियां को नशीली गोलियों तथा हैरोइन वाली पन्नी समेत काबू किया था।

पूछताछ दौरान सतनाम सिंह शैंटी ने बताया कि वह कुलवंत कौर बग्गन निवासी गांव किशनपुरा कलां के घर काम करता है, जो नशीले पदार्थों का धंधा करती है, जिस पर पुलिस ने कुलवंत कौर के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वह पुलिस के काबू नहीं आई थी, जिसको पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अब काबू कर लिया है। उन्होंने कहा कि कथित मुलाजिमों को पूछताछ के बाद आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini