जहरीली दवाई निगलने से महिला की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 03:38 PM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर(बावा/जगसीर): थाना निहाल सिंह वाला के अधीन आते गांव बुर्ज हमीरा में महिला की जहरीली दवाई निगलने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक के पति सुखदेव सिंह सुक्खा निवासी बुर्ज हमीरा ने बताया कि मेरी पत्नी सर्बजीत कौर ने गत दिवस गलती से कोई जहरीली दवाई निगल ली। उसे इलाज के लिए गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज दौरान आज उसकी मौत हो गई।

इस मामले संबंधी थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी इंस्पैक्टर जसवंत सिंह तथा पुलिस चौकी दीना साहिब के इंचार्ज राम लुभाया ने बताया कि मृतक महिला के पति सुखदेव सिंह सुक्खा के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के बाद शव को वारिसों के हवाले किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News