एन.ओ.सी. न मिलने पर रजिस्ट्रियों का काम रुका, लोग परेशान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 10:40 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): एक तरफ जहां पंजाब सरकार द्वारा किसी भी तरह की रजिस्टरी करवाने से पहले उसकी एन.ओ.सी. नगर निगम मोगा से लेनी जरूरी है, वहीं दूसरे लोगों को किसी भी तरह की रजिस्टरी करवाने से पहले एन.ओ.सी. न मिलने के कारण लोग परेशान हैं।
मोगा आर्कीटिक्ट तथा इंजीनियर प्लानिंग एसो. ने चेयरमैन गुरमिन्द्रजीत सिंह बबलू की अगुवाई में इस मामले के हल के लिए आवाज बुलंद की है। एसो. के मैंबरों ने डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह के ध्यान में लाया कि नगर निगम द्वारा एन.ओ.सी. देने से कई दफा मना कर दिया जाता है, परन्तु माल विभाग के अधिकारियों द्वारा एन.ओ.सी. बिना रजिस्टरी नहीं की जाती, जिस कारण आम लोगों को वापस घर बिना रजिस्टरी करवाए लौटना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कामर्शियल नक्शों की फाइलें लंबा समय पोरटल पर चढ़ती नहीं, जिस कारण लोगों की दिक्कत और बढ़ जाती है। कुछ इलाके ऐसे हैं, जो अनाधिकारित कालोनियों का हिस्सा नहीं है, परन्तु उन्होंने क्षेत्रों की फाइल भी रैगुलर नहीं होती। डिप्टी कमिश्नर ने एसो. के मैंबरों की समूची समस्याएं सुनते हुए इनके हल का भरोसा दिया है। इस मौके गुरप्रीत शर्मा महासचिव, सतविन्द्र सिंह सोनी व जतिन्द्र कुमार हाजिर थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here.