जांच दौरान जिला परिषद के 3 व पंचायत समिति के 57 नामांकन रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 01:38 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊंके): डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी डी.पी.एस. खरबंदा ने बताया कि 19 सितम्बर को होने वाले जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की की गई जांच दौरान जिला परिषद के 63 नामांकन सही पाए गए तथा 3 नामांकन रद्द हुए, जबकि 5 पंचायत समितियों के 372 उम्मीदवारों के नामांकन योग्य पाए गए तथा 57 नामांकन रद्द हुए। जिला चुनाव अधिकारी ने पंचायत समिति की ब्लाक स्तरीय नामांकन बारे बताया कि पंचायत समिति मोगा-1 के लिए 14 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए, जबकि 97 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र योग्य पाए गए।इसी तरह मोगा-2 के लिए 5 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए, जबकि 68 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र योग्य पाए गए। बाघापुराना के लिए 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए, जबकि 85 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। निहाल सिंह वाला के लिए 25 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए, जबकि 67 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए तथा कोटईसे खां के लिए 10 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए, जबकि 55 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र योग्य पाए गए। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती 22 सितम्बर को होगी।

19 से 22 सितम्बर तक ड्राई-डे घोषित
जिला मैजिस्ट्रेट डी.पी.एस. खरबंदा ने जिला मोगा के अंतर्गत 19 से 22 सितम्बर तक ड्राई-डे घोषित करते हुए शराब के ठेके बंद करने तथा व्यक्तियों द्वारा शराब स्टोर करने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश होटलों, रैस्टोरैंट, क्लबों व शराब के अहाते जहां शराब बेचने तथा पीने की कानूनी इजाजत है, पर भी पूर्ण तौर पर लागू होंगे। जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव 19 सितम्बर को करवाए जा रहे हैं तथा वोटों की गिनती 22 सितम्बर को होगी। इस चुनाव प्रक्रिया दौरान अमन-कानून की स्थिति बनाए रखने के लिए दोनों दिन ड्राई-डे घोषित करना बहुत जरूरी है।

bharti