जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव को लेकर शराब तस्कर हुए सरगर्म

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 12:11 PM (IST)

मोगा (आजाद): जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव को ध्यान में रखते हुए अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का धंधा करने वाले तस्कर पिछले काफी समय से सरगर्म हैं। वहीं मोगा पुलिस व एक्साइज विभाग ने सैंकड़ों पेटियां शराब जो चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड तथा अन्य कई राज्यों से लाई गई थीं, पकडऩे में सफलता हासिल की। इसी तरह आज भी एक्साइज विभाग की विशेष टीम ने चंडीगढ़ से लाई गई 410 पेटी शराब सहित 2 तस्करों सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते एक्साइज पुलिस के प्रभारी इंस्पैक्टर जे.जे. अटवाल, सहायक थानेदार तारा सिंह तथा बाज सिंह ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उक्त मुहिम के तहत जब वह थाना सदर के अंतर्गत पड़ते इलाके में गश्त कर रहे थे तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि बलराज सिंह निवासी बुक्कनवाला हाल आबाद परवाना नगर मोगा तथा शिव कुमार शिवा भारी मात्रा में एक कैंटर में शराब भरकर ला रहे हैं, जो चंडीगढ़ की है। इस पर हमने एक्साइज पुलिस टीम सहित घल्लकलां-बुक्कनवाला रोड पर नाकाबंदी की तो एक 407 टाटा कैंटर को रोककर उक्त दोनों तस्करों बलराज सिंह व शिव कुमार शिवा के अलावा उनके साथ काम करते जगजीत सिंह तथा सिमरनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें से शबनम संतरा 2364 बोतल, इंपीरी नंबर वन मोटा संतरा 2556 बोतलें (कुल 4920 बोतलें) तथा 410 पेटी शराब बरामद हुईं।

थाना सदर मोगा में मामला दर्ज किया गया है। एक्साइज पुलिस की टीम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ही भारी मात्रा में बाहरी राज्यों से लाई गई शराब सहित तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक्साइज पुलिस विभाग के सहायक थानेदार तारा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कथित तस्करों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई शराब तस्करी के अहम सुराग मिलने की संभावना है। हम यह भी जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उक्त शराब कहां बिक्री करनी थी और वह कब से इस धंधे में लगे हुए हैं।

bharti