पेड़ से टकराकर कार हुई चकना चूर, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 04:24 PM (IST)

जैतो: बाजाखाना रोड पर एक कार के पेड़ के साथ टकरा जाने से 5 लोगों के घायल होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखवीर एग्रो से करीब दो किलोमीटर दूर आगे एक कार में चार नौजवान व लडक़ी (उनकी बहन) गांव मधीर से भदौड़ की ओर जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रही कार ने गलत ओवरटेक कर दिया, जिससे इनकी कार का संतुलन बिगड़ गया व कार सीधी पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार का काफी नुकसान हो गया व कार में बैठे चार नौजवानों में से तीन नौजवान व लड़की गंभीर घायल हो गए। 

इस घटना की सूचना मिलते ही चढ़दी कलां वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के सदस्य तुरंत घटनास्थान पर पहुंचे व गंभीर घायल हालत में पड़े नौजवानों व लडक़ी को उठाकर सिविल अस्पताल जैतो में पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डाक्टर की ओर से इन घायलों को प्राथमिक सहायता देने उपरांत मेडिकल कालेज फरीदकोट के लिए रैफर कर दिया गया। इन गंभीर घायलों की पहचान खुशविंदर कौर (21) पुत्री दर्शन सिंह गांव मधीर, सोहन सिंह (19) पुत्र बिक्रमजीत सिंह गांव बूड़ा गुज्जर, मोहन सिंह (23) पुत्र बिक्रमजीत सिंह गांव बूड़ा गुज्जर व राजविंदर सिंह (28) पुत्र दर्शन सिंह गांव मधीर के तौर पर हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News