...अब मास्टर नहीं सुन सकेंगे कक्षाओं में मोबाइल फोन

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 03:13 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा राज्य भर के स्कूल अध्यापकों को यह सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि कोई अध्यापक कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ऐसा करना बच्चों के हितों में नहीं है।

शिक्षा सचिव द्वारा राज्य के 22 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा सभी सरकारी स्कूलों के मुखियों को चिट्ठी जारी कर दी गई है तथा यह भी कहा गया है कि जिस स्कूल का अध्यापक बच्चों को पढ़ाते समय अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करेगा उसके लिए संबंधित स्कूल का मुखी भी पूरी तरह जिम्मेवार होगा।

Vaneet