‘जलियांवाला बाग’ की स्मृति में जारी होगा ‘100 रुपए’ का सिक्का

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 08:48 AM (IST)

नई दिल्लीःजलियांवाला बाग नरसंहार के 100 वर्ष पूरे होने पर 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। इस सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ उत्कीर्ण होगा। उसकी बाईं ओर परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ शब्द होगा।

सिंह शीर्ष के नीचे रुपए का प्रतीक और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में ‘100’ भी होगा। 35 ग्राम के इस सिक्के का बाहरी व्यास 4.4 सैंटीमीटर होगा। यह 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 प्रतिशत जस्ते की मिश्रधातु से बना होगा।

swetha