गैंगस्टर भोला शूटर की बैरक से 2 मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 04:47 PM (IST)

 फरीदकोट(जगतार): जेलों में कैदियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोनों को लेकर आज एसआईटी स्टाफ ने मॉडर्न जेल में  छापेमारी की। हैरानी वाली बात ये हुई कि इस बार गैंगस्टर भोला शूटर की बैरक से  2 मोबाइल फोन बरामद हुए। भोला शूटर पर कोटकपूरा में दिन-दिहाड़े गैंगस्टर लवी देवड़ा को गोलियों से भुनने का आरोप है ।  भोला गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के ग्रुप का है। इससे पहले मोबाइल मिलने पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई समेत एक अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

PunjabKesari
कुछ दिन पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना ने जेल के अंदर से फेसबुक पर लाईव होकर जेल सुरक्षा की पोल खोल दी थी।  पिछले 13 दिनों में जेल की सुरक्षा को लेकर यह तीसरी घटना  सामने आई है।इस घटना को लेकर जेल प्रबन्धन पर फिर से सवालिया निशान उठने लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News