जाखड़ ने सिद्धू को ठहराया सही,39 भारतीयों के परिवारों के लिए सैंटर से मदद की गुहार

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 06:27 PM (IST)

 चंडीगढ़: केंद्र सरकार को इराक में मारे गए 39 भारतियों के परिवारों के दुख को समझते हुए इनकी मांगें मान पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।  


उक्त विचार पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान और गुरदासपुर से लोकसभा मैंबर सुनील जाखड़ ने नई दिल्ली में इन परिवारों के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान व्यक्त किए। इस मौके अमृतसर से सांसद स: गुरजीत सिंह औजला भी उनके साथ उपस्थित थे। श्री जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इन पीड़ित परिवारों की भावनाओं को समझे और इनके घायलों पर मरहम लगाए। उन्होंने कहा केंद्र सरकार इनकी संवेदनाएं समझने की बजाय पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है। जाखड़ ने कहा कि यदि यह परिवार केंद्र सरकार को मिल कर अपनी व्यथा बताना चाहते हैं तो ऐसे में 5 व्यक्ति ही मिलने आएं ऐसीं शर्तों लगानी निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि बीते कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात प्रोगराम में भी इन पीड़ित परिवारों के लिए हमदर्दी के बोल तक बोलने उचित नहीं समझे जिससे इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता का दिखावा होता है।

Punjab Kesari