पठानकोट: हार्इवे पर सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकी होने का अंदेशा

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 04:31 PM (IST)

पठानकोटः पठानकोट-जालंधर नेशनल हाईवे पर पुलिस ने सेना की वर्दी में 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।  ये चारों हिमाचल प्रदेश के नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे। पुलिस जिस दौरान नाकेबंदी पर चैकिंग कर रही थी, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार  नेशनल हार्इवे स्थित गांव नंगलपुर नजदीक पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने हिमाचल नंबरी स्कार्पियो गाड़ी को रोककर 4 नौजवानों को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राज्य में हार्इ अलर्ट के चलते पुलिस द्वारा नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि पुलिस वाले इन संदिग्धों को गाड़ी से उतार कर पुलिस थाने ले जा रहे हैं।
15 दिन पहले चार संदिग्धों ने गनप्वाइंट पर छीन ली थी कार...
अमृतसर बम बलास्ट मामले के बाद पठानकोट के इलाके में संदिग्ध होने की सुचनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले जम्मू से भाड़े पर ली गई एक एसयूवी कार को चार संदिग्ध लोग पठानकोट में छीन कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों में जम्मू से एसयूवी बुक कराई थी। आरोपियों ने माधोपुर इलाके में कार चालक से लूटपाट की थी। कार चालक को आरोपियों ने बंदूक दिखाकर उससे कार छीनी थी और फरार हो गए थे। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।  

 

Vatika