रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: ये 40 स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेनें अब चलेंगी 2 अप्रैल तक

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 09:16 AM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे ने विभिन्न राज्यों से चलने वाली 40 स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन अवधि 2 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

रेल मंत्रालय ने जिन 40 स्पैशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है उनमें ट्रेन संख्या 05251 अहमदाबाद-जालंधर सिटी स्पेशल आगामी 27 मार्ग तक, 05252 जालंधर सिटी-अहमदाबाद 28 मार्च, 05531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 28 मार्च, 05532 अमृतसर-सहरसा 29 मार्च, 05211 दरभंगा-अमृतसर 31 मार्च, 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 2 अप्रैल तक, 02355 पटना-जम्मूतवी स्पैशल एक्सप्रेस 30 मार्च, 02356 जम्मूतवी-पटना साहिब 31 मार्च, 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पैशल एक्सप्रेस 31 मार्च, 03256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र 1 अप्रैल तक, 02237 वाराणसी-जम्मूतवी स्पैशल एक्सप्रेस 31 मार्च, 02238 जम्मूतवी-वाराणसी 1 अप्रैल तक, 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ स्पैशल एक्सप्रेस 31 मार्च, 02231 चंडीगढ़-लखनऊ 1 अप्रैल तक, 02422 जम्मूतवी-अजमेर स्पैशल एक्सप्रेस 31 मार्च, 02421 जम्मूतवी-अजमेर स्पैशल एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक, 04515 कालका-शिमला स्पैशल एक्सप्रेस 31 मार्च, 04516 शिमला-कालका एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक, 04041 दिल्ली-देहरादून स्पैशल एक्सप्रेस 31 मार्च तक और ट्रेन संख्या 04042 देहरादून-दिल्ली स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 1 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।

सूत्रों के अनुसार उपरोक्त सभी स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की अवधि 31 जनवरी को समाप्त होने जा रही थी लेकिन अब रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News