करप्शन कर चुके 5 मुलाजिमों को पुलिस कमिश्नर ने किया डिसमिस
punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 08:54 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): पुलिस विभाग में करप्शन कर चुके 4 एएसआई और 1 कांस्टेबल पर वीरवार को पुलिस विभाग की गाज गिरी है,पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल द्वारा पांचो को डिसमिस किया गया है।
पंजाब केसरी से बातचीत दौरान सीपी अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा एक टीम का गठन कर 1 साल के अंदर करप्शन के मामलो में संलिप्त मुलाजिमों की डिटेल एकत्रित की गई। फिर उनके रिकार्ड का पता किया गया,चाहे सभी विभिन्न थानों में ड्यूटी कर रहे थे,लेकिन फिर भी करप्शन के चलते डिसमिस किया गया।
सीपी के अनुसार किसी भी मुलाजिम से लेकर अधिकारी को करप्शन नही करने दी जाएगी। अगर किसी के बारे में आने वाले समय में पता चलेगा तो उस पर भी बनती कार्रवाई की जाएगी।