शहीदों के नाम पर रखा जाएगा 5 सरकारी स्कूलों का नाम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 07:37 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब सरकार ने राज्य के शैक्षिक संस्थानों का नाम शहीदों और महत्तवपूर्ण शख़्सियतों के नाम पर रख कर उन को आदर सम्मान देने की नीति के अंतर्गत राज्य के पाँच स्कूलों को शहीदों का नाम देने का फ़ैसला किया है।

इस कार्य के सम्बन्ध में स्वीकृति देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने बताया कि देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों का राष्ट्र ऋणी है। उन की याद को शाश्वत बनाई रखना और उन को बनता मान -सम्मान देना हमारा पहला फ़र्ज़ है। सिंगला ने बताया कि इस के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा।

 

इन स्कूलों का बदला गया नाम :

पठानकोट के दो सरकारी स्कूलों ; सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, नरोट जैमल सिंह और सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, गाँव अखवाना का नाम बदल कर क्रमश: शहीद मेहर सिंह भाई चक्कर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, नरोट जैमल सिंह और शहीद मनजीत सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, अखवाना रखने के सम्बन्ध में स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह सरकारी हाई स्कूल, चूसलेवड़ (ज़िला तरनतारन) का नाम शहीद नायक करमजीत सिंह सेना मैडल सरकारी हाई स्कूल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) माल रोड, बठिंडा का नाम शहीद मेजर रविइन्द्र सिंह संधू सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) और ज़िला पटियाला के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के), समाना का नाम बदल कर शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार गर्ग सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रखा गया है।

Vicky Sharma