2 कारों की टक्कर में 5 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 01:08 PM (IST)

मोगा, (आजाद): मोगा-अमृतसर रोड पर गांव लौहारा के पास 2 कारों के मध्य हुई जबरदस्त टक्कर में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों के घायल होने का पता चला है।  जानकारी के अनुसार विक्रमजीत सिंह निवासी संत नगर मोगा अपने माता-पिता व बहन के साथ तरनतारन से शादी समागम से वापस आ रहा था।

जब वे गांव लौहारा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक शैवरोल कार चालक ने सामने से उनको टक्कर मारी। उक्त हादसे में विक्रमजीत सिंह सहित उसके पिता कुलदीप सिंह, माता मंजीत कौर व बहन दलजीत कौर के अलावा दूसरी कार का चालक गुरप्रीत सिंह निवासी गांव दातेवाल घायल हो गया। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाना पड़ा। उक्त टक्कर में दोनों कारों का काफी नुक्सान हो गया। इस संबंध में कोट ईसे खां पुलिस ने गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार कुलवंत सिंह कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News