PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला : 2 DSP सहित 6 पुलिसकर्मी Suspend
punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 11:20 AM (IST)
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के एस.पी. को सस्पेंड करने के बाद अब 2 डी.एस.पी. सहित 6 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। आपको बता दें कि डी.एस.पी. परसोन सिंह, जगदीश कुमार, दो इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर ओर एक ए.एस.आई. को भी सस्पेंड कर दिया गया है। पंजाब सरकार के आदेशों के बाद ये कार्रवाई डीजीपी गौरव यादव द्वारा की गई है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक 5 जनवरी, 2022 को हुई थी, जब वह फिरोजपुर के हुसैनीवाला जा रहे थे। उनके काफिले को रुकना पड़ा और बाद में प्रदर्शनकारियों द्वारा उनका रास्ता रोके जाने के बाद काफिले ने यू-टर्न ले लिया। प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे। इस घटना के समय पंजाब में कांग्रेस सत्ता में थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here