600 करोड़ का पोंजी घोटालाः चंडीगढ़-मोहाली स्थित परिसरों पर ईडी की छापेमारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़ः प्रवर्तन निदेशालय ने 600 करोड़ रुपए के कथित पोंजी घोटाला से जुड़े धन शोधन मामले में अपने पूर्व उपनिदेशक और अन्य लोगों के परिसरों पर आज छापेमारी की।  ईडी के अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निषेध कानून( पीएमएलए) के तहत उसके पूर्व अधिकारी गुरनाम सिंह, वकील पुनित शर्मा और एक अन्य व्यक्ति के चंडीगढ़ और मोहाली स्थित परिसरों पर  छापेमारी की जा रही है।  सिंह उक्त पोंजी घोटाला कांड के जांच अधिकारी थे और पिछले वर्ष जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें केन्द्रीय एजैंसी से हटा दिया था।

 

अधिकारियों का दावा है कि ईडी के चंडीगढ़ जोन के पूर्व उपनिदेशक इस मामले में शर्मा के माध्यम से करीब 4-6 करोड़ रुपए की कथित रिश्वत ले रहे थे।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में और तथ्य जुटाने के लिए छापेमारी की जा रही है।      ईडी के निदेशक करनाल सिंह ने एजैंसी के भीतर कड़े निर्देश जारी किए हैं कि संगठन में भ्रष्टाचार के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यदि उनका अपना कर्मचारी भी गलतियां करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।      

Punjab Kesari