लॉकडाउन में राज्य जहां ऑनलाइन मिलेगी घर बैठे शराब, हैंगओवर में लोगों ने कर लिया था सुसाइड

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 01:18 PM (IST)

जालंधर। पंजाब में लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ने बीते दिन शराब न मिलने पर सुसाइड कर लिया। कर्फ्यू और लॉकडाउन में कई तरह की समस्याओं जूझ रही सरकार का ध्यान शायद ही बात पर गया हो, लेकिन केरल में शराब न मिलने के कारण सुसाइड के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केरल सरकार ने डॉक्टर की सलाह पर शराब ऑनलाइन मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। राज्य के सीएम पी. विजयन ने निर्देश दिए हैं जो लोग डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन लेकर आते हैं, उन्हें शराब उपलब्ध करायी जाए। सरकार ने आबकारी विभाग को शराब की लत छुड़ाने के लिए विभिन्न सरकारी केन्द्रों में भर्ती हुए लोगों का मुफ्त इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि सरकार ऑनलाइन शराब बेचने पर भी विचार कर रही है। सरकार ने आबकारी विभाग को शराब की लत छुड़ाने के लिए विभिन्न सरकारी केन्द्रों में भर्ती हुए लोगों का मुफ्त इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari
 
देश में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 1071 मामले सामने आए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह आंकड़ा 1152 बताया जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेशवार बात करें तो महाराष्ट्र में 193, केरल में 194, तेलंगाना में 69, गुजरात में 50, कर्नाटक में 80, राजस्थान में 57, हरियाणा में 33, पंजाब में 38, दिल्ली में 53, अंडमान निकोबार में 9, आंध्र प्रदेश में 19, बिहार में 11, चंडीगढ़ में 8, छत्तीसगढ़ में 7, गोवा में 5, हिमाचल प्रदेश में 3, जम्मू कश्मीर में 31, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 33, मणिपुर में 1, मिजोरम में 1, ओडिशा में 3, पुडुचेरी में 1, तमिलनाडु में 49, उत्तराखंड में 7, पश्चिम बंगाल में 18 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के चलते गाजियाबाद की डासना जेल से 89 कैदियों को रिहा किया गया है। इन कैदियों को 56 दिन की पैरोल पर  रिहा किया गया है, जिसका आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News