पंजाब कांग्रेस में मची हलचल के बाद आम आदमी पार्टी का बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 05:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में मची हलचल के चलते लगातार नेताओं द्वारा दिए जा रहे इस्तीफों के बाद राज्य में कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा है कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिए जा रहे इस्तीफों से पंजाब अपने आपमें शर्म महसूस कर रहा है। इन नेताओं द्वारा लड़ी जा रही कुर्सी की लड़ाई में नुक्सान हमारे पंजाब का हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हमें एकजुट होकर पंजाब का बेड़ा पार लगाने के लिए आम आदमी को आगे लाना होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही पंजाब को खुशहाल व अच्छा भविष्य दे सकती है। राज्य को स्टेबल सरकार देने के लिए आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने सत्ता की लड़ाई के चलते पंजाब का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

गौरतलब है कि आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि क्या हम ऐसे नेताओं से एक स्टेबल सरकार की उम्मीद कर सकते हैं, जो आए दिन अपने पद से इस्तीफा दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान से लगती है। क्या ऐसे नेताओं के हाथों में राज्य की कमान सौंपी जा सकती है, जो राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि ये नेता जो सिर्फ अपने मतलब के लिए काम करते हैं, अपना मतलब निकलते ही लोगों से दूरी बना लेते हैं। राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही पंजाब को बचा सकती है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News