AAP को मिल सकती हैं राज्यसभा की 5 सीटें, इन लीडरों के नाम हैं रेस में

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की। इसीलिए उन्हें राज्यसभा में 5 सीटें मिलने की पूरी संभावना है। राज्यसभा में जो उम्मीदवारों की सीटें खाली हुई हैं उनके नामांकन के लिए कल आखिरी दिन है लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। हो सकता है कि आज होने वाली वर्चुअल मीटिंग दौरान उम्मीदवारों की घोषणा की जाए। 

यह भी पढ़ेंः राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर

आम आदमी पार्टी में राघव चड्ढा, सन्दीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह ये 3 नाम ऐसे हैं जिन्हें राज्यसभा में सीट मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। इसके अलावा जगमोहन कंग भी राज्यसभा सीट के लिए दावा कर रहे हैं। आपको बता दें कि कंग पहले कांग्रेसी लीडर थे लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। इन 4 लोगों के इलावा 5वीं सीट किस लीडर को जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि राज्यसभा में 5 सीटें आम आदमी पार्टी की ही झोली में आकर गिरेंगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News