अब अल्लाह हू अकबर कहकर फंसे सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों को लेकर फिर फंस सकते हैं। बिहार के कटिहार में दिए गए बयानों के बाद सिद्धू अब मुस्लिम समर्थन के लिए अल्लाह हू अकबर कहकर घिर गए हैं। छत्तीसगढ़ सिख संगठन के प्रमुख अमरजीत सिंह ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोला है।



अमरजीत सिंह छाबड़ा ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सिद्धू ने मुस्लिम समर्थन के लिए अल्लाह हू अकबर कहकर सिख धर्म की परंपरा और नियम का उल्लंघन कियाहै। छाबड़ा ने कहा कि शीर्ष अदालत ने अक्तूबर 2016 में जारी अपने आदेश में कहा था कि कोई भी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग सकता है।


इधर एस.जी.पी.सी. कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक फैक्स के जरिए अमरजीत सिंह छाबड़ा ने शिकायत भेजी है। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू कटिहार में दिए गए बयानों को लेकर घिरे थे। इस मामले में चुनाव आयोग ने सिद्धू के उस बयान पर उनसे सफाई मांगी है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए सभी मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होने की अपील कीथी।

Vatika