शादी समारोह में भगदड़! ताबड़तोड़ गोलियों से Gangster को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 09:46 AM (IST)

पंजाब डेस्कः कनाडा के टॉप 11 गैंगस्टरों की सूची में शामिल अमरप्रीत समरा उर्फ चक्की की वैनकुवर में गोलियां मारकर हत्या की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह वैंकुवर के फ्रेसरव्यू हॉल  में एक शादी की पार्टी में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे हाल से बाहर निकल रहा था तो उसे गोलियां मार दी गई।  

PunjabKesari

वहीं उसकी गाड़ी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जली मिली है। पुलिस को अंदेशा है कि उसके विरोधी गैंग ने गोलियां चलाई है। अमरप्रीत समरा उर्फ ​​चक्की संयुक्त राष्ट्र (यूएन) गैंग से जुड़ा हुआ था, जिसकी ब्रदर्स कीपर्स गिरोह के साथ कई सालों से दुश्मनी चल रही थी। पुलिस का कहना है कि पैरामैडिक्स के पहुंचने तक उन्होंने पीड़ित को सी.पी.आर. दी लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News