Amritpal Singh: जेल से आई अमृतपाल की चिट्ठी बनी चर्चा का विषय, लिखी ये बातें..

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 09:08 AM (IST)

पंजाब डेस्क:  ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का एक पत्र चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल ने वहां से एक पत्र लिखा है, जिसे उसने अपने वकील को सौंपा है। इस पत्र के जरिए उसने लिखा कि जेल में वह चढ़दी कला में है.. सिख संगत को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि निजी तौर पर वकील ना किया जाएं।

सिखों पर हुए केसों के लिए कोई निजी तौर पर अदालत ना जाए और जल्द ही वकीलों का पैनल तैयार होगा, जो इन मामलों को आगे बढ़ाएगा। पंजाब सरकार पर  बरसते हुए अमृतपाल सिंह ने सिखों के खिलाफ  फर्जी मामले दर्ज करने के आरोप लगाए है। उन्होंने पत्र में कहा कि यह पूरा मामला खालसा पंथ का है और मैं पंथ से अपील करता हूं कि वकीलों का एक पैनल बनाया जाए, जो इन सभी मामलों को आगे बढ़ाएगा।

बता दें कि गत दिवस अमृतपाल सिंह समेत इसके गिरफ्तार कार्यकत्र्ताओं के 10 परिजन गुरुवार को यहां पहुंचे और उनसे मिलने के लिए डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार गए।  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने गिरफ्तार लोगों के एक-एक परिजन को उनसे मिलने की अनुमति दी थी जिसके बाद वे लोग यहां पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News