बैसाखी पर Amritpal Singh ने करनी थी बड़ी घोषणा, पाले बैठा था ये खूंखार सपना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 08:48 AM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब(बलवीर संधू): अमृतपाल सिंह ने रूस के खूंखार वैगनर ग्रुप जैसी प्राइवेट आर्मी ‘आनंदपुर खालसा फोर्स’ (ए.के.एफ.) बनाने का सपना पाल रखा था। बैसाखी के अवसर पर आनंदपुर साहिब खालसा फौज को साकार करने का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर तैयार किया गया था।

बैसाखी के अवसर पर खालसा पंथ की जन्मस्थली श्री आनंदपुर साहिब में खालसा ‘वहीर’ (कूच) के माध्यम से पंजाब के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं की एक बड़ी सभा में ‘आनंदपुर साहिब खालसा सेना’ की स्थापना की घोषणा करने की अमृतपाल सिंह की योजना थी जिसे खुफिया एजैंसियों ने अपनी सतर्कता से न केवल विफल कर दिया बल्कि पंजाब के अलग-अलग जिलों में तैनात उसके एरिया कमांडरों और नेताओं को भी पंजाब पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। जब इस पत्रकार ने श्री आनंदपुर साहिब और रोपड़ के प्रभारी जरनैल सिंह से राष्ट्रीय पर्व होला मोहल्ला और अमृतपाल के बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तो बना लिया गया है पर इस संबंध में समाचारपत्रों में कुछ भी नहीं दिया जाए और समय आने पर भाई साहिब खालसा पंथ की जन्मस्थली श्री आनंदपुर साहिब में इसकी घोषणा करेंगे, हमें इस बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। इस पत्रकार को यह बयान देने वाले जरनैल सिंह को भी रूपनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि अमृतपाल सिंह का कोई गुरु अवश्य होगा जिसके आदेश पर बैसाखी के अवसर पर समारोह आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया गया जिसे केंद्रीय गृहमंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार की एजैंसियों ने विफल कर दिया। पंजाब पुलिस और पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखा गया है।

खालिस्तान समर्थकों के लिए विशेष है  श्री आनंदपुर साहिब 
खालसा पंथ का जन्म स्थान श्री आनंदपुर साहिब खालिस्तान समर्थकों के लिए विशेष है। बब्बर खालसा इंटरनैशनल के जगतार सिंह हवारा ने छिपकर आनंदपुर साहिब में डेरा डाला था। वह एक लाल साइकिल पर सब्जियां और समाचारपत्र खरीदने के लिए श्री आनंदपुर साहिब जाता था। खालिस्तान कमांडो फोर्स का मुखिया वस्सन सिंह जफ्फरवाल पंजाब पुलिस के पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी लोकनाथ आंगरा के सामने सरैंडर करने से पहले कीरतपुर साहिब में घूमता रहा। इसी प्रकार अमृतपाल सिंह ने भी अपनी भावी योजना के लिए श्री आनंदपुर साहिब को ही चुना। उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह ने खालसा पंथ की जन्मस्थली श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने के बाद विभिन्न भाषणों में युवाओं से मार्गदर्शन करने की अपील की थी।
 

Content Writer

Vatika