अमृतसर रेल हादसा: पार्षद के घर पर लोगों ने की तोड़फोड़, परिवार सहित हुए अंडरग्राउंड

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 03:48 PM (IST)

अमृतसरःपंजाब के अमृतसर में जौड़ा फाटक के निकट दशहरा देख रहे करीब 59  लोगों की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि करीब 57 लोग घायल हो गए थे। इस  हादसे को लेकर रोष में आए लोगों ने रेल लाइनों के पास दशहरा समारोह का आयोजन करने वाले आयोजकों के घर के बाहर प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने कौंसलर विजय मदान तथा उसके बेटे सौरभ मदान के खिलाफ नारेबाजी कर पत्थरबाजी करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। बताया जा रहा है कि कौंसलर तथा उसका बेटा घर से फरार है। आपकों बता दें कि पहले जानकारी के आधार पर रेलवे की थाना जी.आर.पी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सौरभ मदान के घर के बाहर काफी पुलिस बल तैनात किया हुआ है। 
PunjabKesari

रेल लाइन पर क्षत-विक्षत पड़े थे शव

उल्लेखनीय है कि अमृतसर में शुक्रवार को  रावण दहन देख रहे लोगों ट्रेन मौत बनकर आई थी। इस हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई थी। पल भर में ही क्षत-विक्षत शव रेल लाइन के दोनों ओर पड़े हुए थे। चारों तरफ हाहाकार, भगदड़, पसरा खून, टूटी चप्पल-जूतें और अन्य सामान इस बात की गवाही दे रहे थे कि वे देखने तो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण दहन आए थे लेकिन उनकी ही जीवन लीला का अंत हो गया। जालंधर से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन ने रावण दहन देख रहे कई लोगों को कुचल दिया।PunjabKesari

हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हादसा चौड़ा बाजार के समीप हुआ। इस हादसे के लिए लोग प्रशासन,आयोजकों तथा रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा था। इसी कारण लोगों ने आयोजकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि आयोजकों ने सुरक्षा व्यवस्था के खास प्रंबंध किए थे।PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News