बी.एस.एफ. ने शहीद भगत सिंह की पिस्तौल जालंधर भेजी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 12:42 PM (IST)

इंदौर : बी.एस.एफ. ने शहीद भगत सिंह की ऐतिहासिक महत्व की पिस्तौल को अपने इंदौर स्थित केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल विद्यालय (सी.एस.डब्ल्यू.टी.) में कई साल रखने के बाद इसको बल के जालंधर स्थित सीमांत मुख्यालय भिजवा दिया है। यह वही पिस्तौल है जिसका इस्तेमाल करीब 9 दशक पहले तत्कालीन ब्रिटिश पुलिस अफसर जे.पी. सॉन्डर्स को मारने के लिए किया गया था। 

बी.एस.एफ. के एक आला अधिकारी ने बताया कि यह पिस्तौल सी.एस.डब्ल्यू.टी. के इंदौर स्थित शस्त्र संग्रहालय में अन्य हथियारों के साथ प्रदर्शित की गई थी। आला अफसरों के निर्देश के मुताबिक इस ऐतिहासिक हथियार को पिछले हफ्ते बी.एस.एफ. के जालंधर स्थित सीमांत मुख्यालय सम्मान भिजवा दिया गया है। अधिकारी ने अमरीकी हथियार निर्माता कम्पनी कोल्ट्स की .32 बोर की इस सैमी ऑटोमैटिक पिस्तौल को लेकर बी.एस.एफ. की आगे की योजना का खुलासा नहीं किया। बहरहाल, यह पिस्तौल ऐसे वक्त जालंधर भेजी गई है जब इस ऐतिहासिक हथियार को ‘शहीद-ए-आजम’ के पंजाब स्थित पैतृक गांव खटकड़कलां के संग्रहालय में रखने की मांग तेज हो रही है।
इस पिस्तौल को पंजाब को लौटाए जाने की गुहार को लेकर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी लम्बित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News