संसद में बोले मान-मैं बोलने लगा हूं ,जिसको मेरा मुंह सूंघना है आ जाए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में पास हो चुके नागरिकता संशोधन बिल का विरोध जताते हुए आप के पंजाब से सांसद भगवंत मान ने भाजपा पर उनके भाषण के दौरान मुंह सूंघने को लेकर तंज कसा है। भगवंत मान ने कहा कि इस बिल के द्वारा संविधान की हत्या की जा रही है।

स्वतंत्रता के बाद किसी को भी धर्म के नाम पर नागरिकता नहीं मिली। अगर गैर-भारतीय नागरिकों की पहचान कर ली भी गई तो उनका क्या करोगे? कहां लेकर जाओगे इन को? क्या उनके लिए शर्णार्थी कैंप बनाओगे? बता दें कि यह बिल लोकसभा में पास हो चुका है,इसके पक्ष में 311 जबकि विरोध  80 वोट पड़े।  

मैं बोलने लगा, जिस ने मुंह सूघना, सूंघ लो
दरअसल भगवंत मान पर कई बार आरोप लग चूके हैं कि वह नशे की हालत में संसद में आते हैं। इसी के चलते  नागरिकता संशोधन बिल पर अपनी बात शुरू करते हुए ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा,''सबसे पहले मैं अपने भाजपा के दोस्तों को यह बताना चाहता हुँ कि मैं बोलना शुरू कर रहा हैं। जिस ने मेरा मुंह सूंघना है, वह अभी आ जाए, फिर मैं डिस्टर्ब (परेशान) होता हूं। जब भी मैं सत्य बोलता हूँ तो आपको शक होता है।''

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News