बड़ी खबर: 700 पंजाबी स्टूडैंट्स को डिपोर्ट करेगा Canada, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 05:54 PM (IST)

टोरांटो : कैनेडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कैनेडियन बार्डर सिक्योरिटी एजैंसी (CBSA) ने 700 से ज्यादा भारतीय छात्रों को डिपोर्ट करने के नोटिस जारी किए हैं, जिनके शिक्षण संस्थानों में दाखिले संबंधी आफर लैटर फर्जी पाए गए हैं।
इस संबंधी जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि +2 पास करने के बाद एक ट्रैवल एजैंट द्वारा चलाए जा रहे एजुकेशन माइग्रेशन सर्विसिज के माध्यम से लगभग 700 छात्रों ने स्टडी वीजा के लिए अप्लाई किया था। ये वीजा एप्लीकेशन 2018 से 2022 के बीच दी गईं। ट्रैवल एजैंट ने प्रमुख कालेज में दाखिला फीस सहित सभी खर्चों के लिए हरेक छात्र से 16 से 20 लाख रुपए भी वसूले, लेकिन मुसीबत तब शुरू हुई, जब सी.बी.एस.ए. ने उन दस्तावेजों की जांच की जिसके आधार पर छात्रों को वीजा दिया गया था तो जांच दौरान अधिकारियों ने पाया कि दाखिला संबंधी दस्तावेज फर्जी है, जिसके बाद सभी छात्रों को देश निकाले के नोटिस जारी हो गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि जब ये सभी छात्र टोरांटो में उतरे और कालेज जा रहे थे तो उक्त एजैंट ने उन्हें टैलीफोन कर बताया कि कोर्स संबंधी सभी सीटें भर गई हैं, उन्हें अगले कोर्स के लिए 6 महीने तक का इंतजार करना होगा। 6 महीने बाद वे किसी अन्य कालेज में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि उसने कालेज की फीस वापस कर दी, जिसके साथ स्टूडैंट्स को उसकी बात पर विश्वास हो गया। लेकिन अब दस्तावेजों के फर्जी पाए जाने के बाद कनाडा सरकार द्वारा सभी स्टूडैंट्स को डिपोर्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं, जिसके साथ कई छात्रों का भविष्य में अधर में लटक गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here