बड़ी खबर: पंजाब के सीएम चन्नी के भतीजे को ईडी ने किया अरेस्ट

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 02:18 AM (IST)

जालंधर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी के भतीजे भूपेंद्र हनी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिछले दिनों ईडी द्वारा पंजाब में कई जगह पर सर्च की थी।

अवैध माइनिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पंजाब के लुधियाना मोहाली हरियाणा के पंचकुला में सर्च हुई ईडी द्वारा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र हनी के कई ठिकानों पर सर्च की गई। ईडी द्वारा भूपेंद्र सोनी को पूछताछ के लिए आज जालंधर ऑफिस में बुलाया गया था। लगभग 7-8 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने भूपेंद्र हन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बता दें इससे पहले भूपेंद्र सिंह हनी और उसके सहयोगियों के यहां मारे गए छापों के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारी मात्रा में कीमती सामान और नकदी बरामद की थी। इस छापेमारी में ईडी को करीब ₹10 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली थी। उसके अलावा 21 लाख रुपए से अधिक का सोना और 12 लाख रुपए की रोलेक्स (Rolex) की घड़ी समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। 

Content Writer

Pardeep