भगवा पर अारोप लगाना खैहरा को पड़ा महंगा, BJP ने अदालत में दी शिकायत
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 11:36 AM (IST)
जालंधरः आम आदमी पार्टी के विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल खैहरा द्वारा बीते दिनों लुधियाना के पादरी सुल्तान मसीह हत्याकांड में दिए विवादित बयान से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जालंधर में कुछ हिन्दू संगठनों द्वारा सुखपाल खैहरा के विरुद्ध अाई.टी एक्ट, अराजकता और हिन्दू इसाई भाईचारे को आपस में लडाने की साजिश के तहत मामला दर्ज करवाया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हिन्दू संगठनों के प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि अाप नेता उस पार्टी से जुड़े हैं जिसमें कई नेताअों और खुद पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ कई विवाद जुड़े हुए हैं।
बता दे सुखपाल खैहरा ने बीते दिनों लुधियाना के पादरी की हत्या मामले में कहा था कि इसमें भगवा ताकतें शामिल हैं जो सीधे तौर पर अार.एस.एस.पर अारोप था। हिन्दू संगठन के अशोक सरीन ने कहा कि खैहरा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
इस मौके प्रवक्ता ने कहा कि अाप नेता किन किन आतंकी सूची में शामिल थे,आने वाले समय में जल्द बड़े खुलासे करेंगे। इस मौके बताया गया कि इस मुकदमे में कल सभी हिन्दू संगठनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।