दिल्ली में घूम रही पंजाब नंबर की गाड़ियों पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने उठाए सवाल, बताया बड़ा खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 09:29 PM (IST)

जालंधर  :  नई दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में पंजाब की गाड़ियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं तथा इसे संदिग्ध बताया है। प्रवेश वर्मा ने कहा है कि दिल्ली में हजारों की संख्या में पंजाब नंबर की गाड़ियां मौजूद हैं, उनमें कौन लोग हैं। दूसरी तरफ 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी चल रही है। पंजाब की गाड़ियों में आखिर क्या ऐसा किया जा रहा है। 

प्रवेश वर्मा ने सवाल खड़ा किया कि आखिर क्या ऐसा किया जा रहा है, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली में प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। प्रवेश वर्मा के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News