BSF खरीदेगी एंटी ड्रोन सिस्टम, 360 डिग्री पर सरहदी इलाकों की दिन-रात करेगा निगरानी

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 05:17 PM (IST)

जालंधर। पाकिस्तान द्वारा बार्डर एरिया में भेजे जा रहे ड्रोन से निपटने के लिए BSF एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदेगी। यह निर्णय BSF की मासिक बैठक में लिया गया है। ड्रोन खरीदने के लिए टैंडर भी आमंत्रित कर लिए गए हैं।  बॉर्डर एरिया में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की BSF को परमिशन भी मिल गई है। अब अगर 1000 फुट की ऊंचाई पर कहीं भी ड्रोन दिखेगा तो उस मार गिराया जाएगा।

 

बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक यह सिस्टम 10 किलोमीटर के रडार में किसी भी ड्रोन को ट्रैक करने की क्षमता रखने वाला होगा। यह 360 डिग्री पर सरहदी इलाकों में ड्रोन की घुसपैठ पर दिन-रात काम निगरानी कर सकेगा। हाल ही में पंजाब के सरहदी इलाकों में ड्रोन से हथियार गिराए जाने का मामला सामने आया है। इस सिलिसले में पंजाब पुलिस ने कुछ आतंकियों को हिरासत में लेकर एनआईए को भी सौप दिया है। इस घटनाक्रम के बाद भी पंजाब के बॉर्डर एरिया में कई बार ड्रोन देखा जा चुका है। पाकिस्तानी सेना लगातार बॉर्डर एरिया पर ड्रोन के जरिए भारत की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। 
 

Suraj Thakur