एक झटके में बदल डाले 1000 से अधिक ETT अध्यापक,रात को जारी हुए आदेश

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 01:56 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब के शिक्षा विभाग ने वीरवार रात 1001 ई.टी.टी. अध्यापकों को तबदील कर दिया। उल्लेखनीय है कि इन तबादलों में राज्य सरकार की मंत्रिमंडल में मंजूर अध्यापकों की तबादला नीति को दरकिनार कर दिया गया है। यहां तक कि अध्यापकों से आवेदन तक नहीं मांगे गए और चुपचाप ही यह तबादला सूची जारी कर दी गई है। एलीमैंट्री शिक्षा विभाग के निदेशक इंद्रजीत सिंह के हस्ताक्षरों से जारी हुए तबादला आदेशों पर नजर डालें तो पता चलता है कि बड़ी संख्या में अध्यापकों को दूरदराज के क्षेत्रों में तबदील किया गया है।



बड़ी संख्या में अध्यापक दूरदराज तबदील
राज्य सरकार द्वारा बनाई गई अध्यापकों की तबादला नीति इसी वर्ष अप्रैल माह से लागू होनी थी परंतु अध्यापक संगठनों ने इस पर आपत्तियां जताते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस नीति में संशोधन का आश्वासन दिया था और इसे अगले आदेशों तक लागू न करने के निर्देश दिए थे।



अध्यापक संगठनों की 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के साथ मांगों के संबंध में बैठक तय हुई थी जिसमें अध्यापक तबादला नीति में संशोधन पर भी चर्चा के बाद अंतिम फैसला होना था परंतु इससे पहले ही अध्यापकों के तबादले कर दिए गए।


 

Punjab Kesari