सीए एग्जाम : धमकी भरे ईमेल भेजने वाले छात्रों को आईसीएआई की वार्निंग, होगा लीगल एक्शन

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 05:30 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : परीक्षा केन्द्रों को धमकी भरे ईमेल लिखने वाले सीए परीक्षा में बैठने जा रहे कुछ कैंडिडेट्स को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

आईसीएआई ने कहा है कि यह पाया गया है कि कई परीक्षा केंद्रों को नवंबर में होने वाले सीए एग्जाम के कैंडिडेट्स को तरफ से धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। संस्थान ने छात्रों की इस गलत हरकत को गंभीरता के साथ लिया है। इसे संस्थान की परीक्षा प्रक्रिया में बाधा डालना माना जाएगा। संस्थान ने कहा है कि परीक्षा केंद्र को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने के लिए वह बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएगा। परीक्षा केंद्रों से भी कहा गया है कि वह इस तरह के मामलों की सूचना संस्थान के दें और साथ ही ऐसे छात्रों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर भी बताएं।

इस सम्बन्ध में कुछ छात्रों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीँ आईसीएआई ने छात्रों की समस्याओं के निपटारे के लिए एक गूगल फोरम भी बनाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News