इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 05:03 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में आज बड़े घमासान के बाद तख्ता पलट हो चुका है। एक तरफ जहां सभी फैसले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ जा रहे थे वही दूसरी तरफ विधायकों की बगावत भी नए लेवल पर पहुंच गई थी। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब में सबसे बड़े तख्ता पलट के बीच कैप्टन ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा। इसके पीछे का कारण पंजाब कांग्रेस का कलह माना जा रहा है।

मीडिया से रूबरू हुए कैप्टेन 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सुबह ही हाईकमान को कह चुके थे कि वो इस्तीफ़ा दे रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में तीन बार हाईकमान दिल्ली बुला चुकी है। जिससे वह बेहद बेज्जती महसूस कर रहे थे। बार-बार उनके फैसलों पर सवाल उठाए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि-'मैंने इस्तीफ़ा दे दिया है। अब जिस मर्जी को कमान सौंपे उन्हें उससे कोई लेना-देना नहीं है।' पार्टी को जिस पर भी भरोसा है उसे कमान सौंप दे। आगे अपनी भविष्य पर बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि राजनीति में उनके लिए बहुत सारे ऑप्शन खुले है। आगे आने वाले दिनों में इस बात पर वो विचार करेंगे। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News